Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काेंड़ागांव, 12 अगस्त (हि.स.)। जिले के केशकाल में अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर तिरंगा रैली निकाली।
विशाल रैली के कारण घंटो यातायात बाधित रहा। प्रदेशभर से पहुंचे स्कूल सफाई कर्मचारियों ने पूर्णकालिक कलेक्टर दर पर वेतन देने, युक्तियुक्तकरण के तहत सेवाएं यथावत रखने और स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया। सुबह से ही केशकाल के रावणभाटा मैदान में जुटे सफाई कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर हर्रा पड़ाव स्थित विधायक निवास तक रैली निकाली।
इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन विधायक को सौंपने का प्रयास किया। रैली में शामिल कर्मचारियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। बस्तर संभाग से पंहुचे लगभग 2000 से अधिक सफाई कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं हुई, तो उग्र रूप आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे