(अपडेट) सेजस अलनार के स्कूली बच्चों ने तिरंगा रैली निकाली
जगदलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। सेजस अलनार स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को हाथों में तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा रैली निकाली । नन्हें कदमों से निकली इस रैली में देशभक्ति के नारे गूंजते रहे और पूरे क्षेत्र में एकता व गर्व का संदेश दिया गया । रैली का आयो
सेजस अलनार के स्कूली बच्चों ने हर घर तिरंगा रैली  निकाली


जगदलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। सेजस अलनार स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को हाथों में तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा रैली निकाली । नन्हें कदमों से निकली इस रैली में देशभक्ति के नारे गूंजते रहे और पूरे क्षेत्र में एकता व गर्व का संदेश दिया गया । रैली का आयोजन विद्यालय के समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन और सहयोग से किया गया, जिन्होंने बच्चों के मन में देश प्रेम का भाव जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तिरंगे के रंगों से सजे बच्चों ने आस-पास के घरों और गलियों में जाकर नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और उसके महत्व के बारे में प्रेरित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कोर्राम ने बताया कि, इस रैली का उद्देश्य बच्चों में राष्ट्र के प्रति प्रेम, सम्मान और एकता की भावना को मजबूत करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियां देश की विरासत और स्वतंत्रता के महत्व को समझें । रैली के अंत में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर जय हिंद का उद्घोष किया और भारत माता को नमन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे