Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रतापगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)। कुंडा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को 18 बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस एक अन्य वाहन काे ओवरटेक करने के चक्कर में पलट गई जिससे छः विद्यार्थी घायल हो गए । यह हादसा तब हुआ जब एक पब्लिक स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। घायलों को सीएचसी कालाकांकर में भर्ती कराया गया है।
मानिकपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अबुजैद उर्फ गुड्डू का मानिकपुर काला कांकर के बीच प्रयागराज-लखनऊ हाईवे के किनारे एसयू पब्लिक स्कूल है। इसमें नगर पंचायत मानिकपुर के साथ ही पड़ोसी जनपद कौशांबी के लेंहदरी, कडा़ समेत आसपास के गांव के दर्जनों बच्चे पढ़ते हैं।
मंगलवार दोपहर करीब दो बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे बस में बैठकर अपने घर जा रहे थे। बस में लोअर केजी से लेकर हाई स्कूल तक के बच्चे सवार थे। चालक जैसे ही लेंहदरी पुल के करीब पहुंचा, एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास की दुकानों पर मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को बाहर निकाला। इनमें से कुछ बच्चे घायल हो गए थे, उन्हें फौरन उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी