सरसी पुलिस ने गश्ती में बरामद की हथियार व कारतूस, दो युवक गिरफ्तार
पूर्णिया, 12 अगस्त (हि.स.)। सरसी थाना पुलिस ने 11 अगस्त 2025 की देर रात गश्ती अभियान के दौरान अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इस दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। सरसी थाना की पुलिस ने इसकी जानकारी
गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ पुलिस


पूर्णिया, 12 अगस्त (हि.स.)। सरसी थाना पुलिस ने 11 अगस्त 2025 की देर रात गश्ती अभियान के दौरान अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इस दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। सरसी थाना की पुलिस ने इसकी जानकारी मंगलवार काे यहां दी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद समीम (23) मोहम्मद आजाद (24) शामिल है। दोनों जिले के सरसी थाना क्षेत्र के है।

पुलिस के अनुसार, गश्ती के दौरान संदिग्ध गतिविधि देख तलाशी ली गई, जिसमें हथियार व कारतूस बरामद हुए। फिलहाल दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है और मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह