Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 23 व 24 अगस्त को राजधानी रायपुर के जैनम मानस भवन में आयोजित किया जायेगा। इस अधिवेशन में देशभर के बुनकर प्रतिनिधि सम्मिलित रहेंगे। उपरोक्त जानकारी सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय जोशी ने आज मंगलवार को राजधानी के वृंदावन हाल में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से साझा की।
राष्ट्रीय अधिवेशन में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप विशेष रुप से मौजूद रहेंगे।
सहकारी भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय जोशी ने कहा कि, बाजार, तकनीक और पूंजी की समस्याओं के चलते बुनकर आर्थिक रुप से संघर्ष कर रहे हैं। हस्तकरघा की स्थिति में सुधार के बिना बुुनकरों का हित संभव नहीं है। इसलिए बुुनकर आयोग का गठन आवश्यक ही नहीं अपितुुअत्यंत महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय अधिवेशन के विभिन्न सत्रों में बुनकर उद्योग की वर्तमान चुनौतियों एवं भविष्य की संभावनाओं के साथ इस क्षेत्र में नवीनतम नवाचारों पर बुुनकर विशेषज्ञों का मार्गदर्शन होगा।
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ की गई लोकल फार वोकल पहल का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करना हैा यह पहल हस्तकरघा बुुनकरों के लिए एक बड़ा अवसर है, जिससे उन्हें आर्थिक, सामाजिक, तथा तकनीकी रुप से सशक्त बबनाया जा सकता है।
पत्रकारवार्ता में सहकारी भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय जोशी, प्रदेश महामंत्री कनिराम जी, अधिवेशन के संयोजक सुरेन्द्र पाटनी, अधिवेशन सह संयोजक पुरुषोत्तम देवांगन, अधिवेशन प्रमुख अजय अग्रवाल मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर