Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 12 अगस्त (हि.स.)। समस्तीपुर मंडल अंतर्गत सहरसा रेलवे जंक्शन पर आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशन सहित ट्रेनों और रेलवे परिसरों की सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सहरसा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ निरीक्षक धनंजय कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
निरीक्षक धनंजय कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ द्वारा ट्रेनों, प्लेटफार्मों, स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय, फुट ओवरब्रिज और अन्य संवेदनशील स्थानों की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। इसके तहत यात्रियों के सामान की जांच, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और अनावश्यक भीड़ पर नियंत्रण जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।
आरपीएफ की टीम डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार निगरानी कर रही है। स्टेशन परिसर के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर विशेष निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की आपराधिक या देशविरोधी गतिविधियों को रोका जा सके।सुरक्षा अभियान के तहत प्लेटफॉर्म पर लावारिस सामानों की भी जांच की जा रही है।
निरीक्षक धनंजय कुमार ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को दें।रेल प्रशासन का उद्देश्य यात्रियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराना है। सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है।ज्ञात हो कि सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे द्वारा पार्सल बुकिंग पर रोक लगाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार