बस की टक्कर से आटो सवार युवक की मौत, दाे घायल
प्रयागराज, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बस की टक्कर से आटो सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके भाई समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पता
प्रयागराज के मेजा थाने की फोटो


प्रयागराज, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बस की टक्कर से आटो सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके भाई समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और हादसे में मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के औंता गांव निवासी रितेश मिश्रा 16 वर्ष पुत्र राजेश मिश्रा और अपने भाई ऋषभ मिश्रा के साथ नैनी रेलवे स्टेशन से आटो में सवार होकर मंगलवार सुबह घर के लिए जा रहा था। रास्ते में मेजा थाना क्षेत्र के बगहा गांव के समीप आटो में एक बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर ही रितेश मिश्रा की मौत हो गई। हादसे में चालक और रितेश का भाई घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के परिजनों को खबर दी। खबर मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंचे। पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल