जगदलपुर:ग्राम सालेपाल में पीपल केयर संस्था ने तालाब के चारों ओर 21 पीपल के पौधे लगाए
जगदलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। सामाजिक सेवा संस्था पीपल केयर ने तोकापाल विकासखंड के ग्राम सालेपाल में एक अनूठा पौधारोपण अभियान चलाया, जिसके तहत 21 परिवारों ने गांव के तालाब के किनारे पीपल के पौधे लगाकर ट्री गार्ड द्वारा सुरक्षा घेरा भी लगाया ताकि उनको बड
तालाब के चारों ओर 21 पीपल के पौधे लगाए


जगदलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। सामाजिक सेवा संस्था पीपल केयर ने तोकापाल विकासखंड के ग्राम सालेपाल में एक अनूठा पौधारोपण अभियान चलाया, जिसके तहत 21 परिवारों ने गांव के तालाब के किनारे पीपल के पौधे लगाकर ट्री गार्ड द्वारा सुरक्षा घेरा भी लगाया ताकि उनको बड़ा होने तक सुरक्षा मिलती रहे। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और प्रत्येक परिवार को एक पीपल पेड़ की जिम्मेदारी सौंपकर ग्राम के तालाब को सुरक्षित करना है ।

पीपल केयर संगठन पिछले 7 वर्षों से बस्तर संभाग के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में पीपल और नीम के पौधे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे ज्यादातर पीपल के पौधे लगाने में अपनी प्राथमिकता रखता है । बस्तर जिले के विभिन्न कस्बों, गांव, शहर में सैकड़ों पीपल के पौधे लगाकर उसे संरक्षित किया है। आज मंगलवार काे पीपल केयर संगठन ने तोकापाल ब्लॉक के सालेपाल ग्राम में प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचक आचार्य गोविंद भाई के आतिथ्य में 21 पीपल के पेड़ लगाए गए।

इस अवसर पर आचार्य गोविंद ने पीपल का पौधा लगाकर उसके धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि पीपल का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन तो देता ही है इसके साथ ही पीपल का पेड़ सनातन धर्म में सबसे ज्यादा पूजनीय माना गया है। उन्हाेने पीपल के पौधे का रोपण को एक संतान की परवरिश से जोड़ते हुए कहा माता-पिता इन पौधों को अपनी संतान की तरह लगाये और बच्चों की तरह बड़ा होने तक इनकी रक्षा करें, तो उनके बच्चों की उम्र भी पीपल की तरह 100 वर्ष से ज्यादा होगी । उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक पीपल लगाना केवल पर्यावरण की सेवा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जीवन का वरदान देना है।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पंजाब सनातन जगदलपुर के पदाधिकारी,शौंडिक समाज के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य कामदेव बघेल मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने पीपल केयर की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की और ग्रामीणों से पीपल के पौधों की देखभाल करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में पीपल केयर के संरक्षक सुरेश यादव ने ग्राम भेजरीपदर के सरपंच पीलूराम, ग्राम पंचायत सालेपल सरपंच बोंडकु, राजू पोडियामि, ग्राम के पुजारी, पटेल, ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी की उम्मीद जताई।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे