रायपुर में ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ व ‘तत्पर पोर्टल 2.0’ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ एक महत्वाकांक्षी पहल
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के संबंध में जानकारी देते अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी. रंगनाथ सहित अन्‍य अधिकारीगण


रायपुर, 12 अगस्‍त (हि.स.)। “नए रोजगार सृजन के साथ श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता प्रदान करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। ” यह बात अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी. रंगनाथ ने मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो आने वाले वर्षों में लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर और सुरक्षित भविष्य देगी।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नियोक्ताओं, श्रमिक संगठनों, व्यापारिक संघों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों को ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ एवं ‘तत्पर पोर्टल 2.0’ के लाभों और प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर उरला उद्योग संघ के अध्यक्ष अश्विन गर्ग, छत्तीसगढ़ उद्योग संघ के अध्यक्ष महेश कक्कड़, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, चेंबर ऑफ कॉमर्स, कर्मचारी संघों एवं यूनियन प्रतिनिधियों सहित अनेक प्रतिभागी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के प्रभारी अधिकारी जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 गौरव डोगरा, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-2 देवाशीष चांद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

श्री रंगनाथ ने बताया कि, योजना के तहत पहली बार नौकरी पाने वाले और यूएएन जनरेट कराने वाले कर्मचारियों को 6-6 माह के अंतराल में दो किश्तों में अधिकतम 15,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जबकि नियोक्ताओं को नए रोजगार सृजन पर प्रति कर्मचारी अधिकतम 3,000 की राशि दी जाएगी। यह योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक लागू होगी और विनिर्माण क्षेत्र के लिए अवधि 31 जुलाई 2029 तक बढ़ाई गई है।

उन्होंने ‘तत्पर पोर्टल 2.0’ की विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म मृत कर्मचारियों के परिजनों को भविष्य निधि, पेंशन और ईडीएलआई बीमा राशि शीघ्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जिससे आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित आर्थिक राहत मिल सके।

कार्यक्रम के अंत में जयवदन इंगले ने सभी नियोक्ताओं, पेंशनरों और भविष्य निधि सदस्यों से अपील की कि किसी भी सदस्य की आकस्मिक मृत्यु की सूचना तुरंत ‘तत्पर पोर्टल 2.0’ पर उपलब्ध कराएं, ताकि परिजनों को समय पर सहायता मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर