Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 12 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में राज्य में दो सेमीकंडक्टर निर्माण इकाइयों की स्थापना करने की मंजूरी पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्हाेंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है।
मुख्यमंत्री माझी ने अपने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कियाकि हाल ही में संशोधित ओडिशा सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग एंड फैब्लेस पॉलिसी ने निवेश की व्यवहार्यता, प्रतिस्पर्धात्मकता और स्थिरता को सुदृढ़ किया है। राज्य में दो सेमीकंडक्टर निर्माण इकाइयों की स्थापना की यह केंद्रीय मंजूरी राज्य के औद्योगिक और तकनीकी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह सहयोगात्मक प्रयास नवाचार को गति देगा, रोजगार के अवसर सृजित करेगा और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर ओडिशा की प्रभावशाली भूमिका को और मजबूती प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री माझी ने राज्य और केंद्र सरकार के बीच निरंतर सहयोग की आशा जताते हुए कहा कि ओडिशा अब सेमीकंडक्टर क्षेत्र में एक सशक्त योगदानकर्ता के रूप में उभरने को तैयार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो