Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के नागफनी थाना क्षेत्र स्थित दसवां घाट पर रविवार शाम पत्नी से कहासुनी के बाद रामगंगा में छलांग लगाने वाले थाना मझोला क्षेत्र के सागर सैनी का मंगलवार दाेपहर बाद तक कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से साेमवार नदी में खाेज की गयी। मंगलवार काे भी सर्च ऑपरेशन जारी है। युवक का काेई सुराग नहीं मिला। युवक के माता-पिता व अन्य परिजन भी उसके मिलने की आस में दसवां घाट स्थित मंदिर पर डेरा डाले हुए हैं।
थाना नागफनी एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि लाइनपार सैनियों वाली बस्ती निवासी सागर सैनी (22) फर्म में काम करता था। आठ माह पहले ही उसकी शादी नागफनी के दसवां घाट निवासी मनीषा से हुई थी। रक्षाबंधन पर शनिवार को मनीषा पति के साथ राखी बांधने मायके गई थी। उसे छोड़ने के बाद सागर घर लौट आया था। रविवार शाम वह पत्नी को बुलाने ससुराल गया। पत्नी ने एक दिन और रुकने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और सागर मोबाइल पर बात करते हुए दसवां घाट की ओर चला गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते कि सागर ने नदी में छलांग लगा दी थी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल