शीशगढ़ पुलिस को नई ताकत, एक साथ शुरू हुईं कई सुविधाएं
शीशगढ़ पुलिस को नई ताकत, एक साथ शुरू हुईं कई सुविधाएं
एसएसपी अनुराग आर्य मंगलवार को शीशगढ़ थाना परिसर में नई सुविधाओं का शुभारंभ करते हुए।


एसएसपी अनुराग आर्य मंगलवार को शीशगढ़ थाना परिसर में नई सुविधाओं का शुभारंभ करते हुए।


एसएसपी अनुराग आर्य मंगलवार को शीशगढ़ थाना परिसर में नई सुविधाओं का शुभारंभ करते हुए।


एसएसपी अनुराग आर्य मंगलवार को शीशगढ़ थाना परिसर में नई सुविधाओं का शुभारंभ करते हुए।


एसएसपी अनुराग आर्य मंगलवार को शीशगढ़ थाना परिसर में नई सुविधाओं का शुभारंभ करते हुए।


बरेली, 12 अगस्त (हि.स.) । शीशगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस सेवाओं को और तेज़, आधुनिक व प्रभावी बनाने के लिए मंगलवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने कई नई सुविधाओं का लोकार्पण किया। इनके शुरू होने से थाने से लेकर क्षेत्र तक सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता हो जाएगी।

थाने में सबसे पहले आधुनिक सुविधाओं से लैस एसएचओ कार्यालय और इंस्पेक्टर क्राइम/विवेचक कक्ष का उद्घाटन किया गया। विवेचक कक्ष में सात केबिन और पुलिसकर्मियों के लिए दस व्यक्तिगत लॉकर बनाए गए हैं, जिससे केस निपटान और कार्यप्रणाली में तेजी आएगी। इसके साथ ही साइबर ठगी और ऑनलाइन अपराधों से निपटने के लिए साइबर हेल्पडेस्क की भी शुरुआत हुई।

अपराध और अपराधियों का डिजिटल रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने के लिए सीसीटीएनएस कार्यालय तैयार किया गया है। वहीं, पुलिसकर्मियों के लिए मैस का जीर्णोद्धार कर बेहतर खानपान की व्यवस्था की गई है। थाने के मंदिर का नवीनीकरण कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई, जिससे परिसर का धार्मिक वातावरण और सौम्य हो गया।

क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नवनिर्मित चौकी ढकिया डाम का लोकार्पण भी किया गया। महिलाओं की सुरक्षा और त्वरित सहायता के लिए शीशगढ़ बरेली अड्डे पर पिंक बूथ शुरू किया गया है, जहां महिला पुलिसकर्मी हर समय उपलब्ध रहेंगी।

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि इन नई सुविधाओं से न केवल पुलिस का काम आसान होगा, बल्कि जनता को त्वरित और प्रभावी मदद भी मिल सकेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे पुलिस की इन सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपराध नियंत्रण में सहयोग दें।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। शुभारंभ के बाद एसएसपी ने थाने और नई चौकी का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार