नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू प्रांत के यूथ नेकां के जिला अध्यक्षों को किया मनोनीत
जम्मू, 12 अगस्त (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने यूथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू प्रांत के जिला अध्यक्षों को मनोनीत किया है। यह नियुक्ति यूथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष सरदार
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू प्रांत के यूथ नेकां के जिला अध्यक्षों को किया मनोनीत


जम्मू, 12 अगस्त (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने यूथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू प्रांत के जिला अध्यक्षों को मनोनीत किया है। यह नियुक्ति यूथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष सरदार तेजिंदर पाल सिंह (अमन) की अनुशंसा पर की गई है।

जिला अध्यक्षों को मनोनीत करते हुए जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि यूथ नेशनल कॉन्फ्रेंस की टीम अपने-अपने जिला अध्यक्षों (मूल निकाय) के साथ घनिष्ठ समन्वय सुनिश्चित करेगी और अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने के लिए एकजुट होकर काम करेगी।

इस अवसर पर सरदार तेजिंदर पाल सिंह (अमन) ने प्रांतीय अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि मनोनीत टीम अपने-अपने जिलों में युवाओं तक पहुँचने के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू करेगी और युवाओं को पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करेगी तथा उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की गई सरकारी योजनाओं के सुचारू कार्यान्वयन में मदद करेगी।

मनोनीत किए गए जिला अध्यक्षों में साहिल केरनी जिला अध्यक्ष जम्मू शहरी, राकेश कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष जम्मू ग्रामीण ए, अमित कुमार जिला अध्यक्ष जम्मू ग्रामीण बी, जसीन मलिक जिला अध्यक्ष सांबा, अनूप गुप्ता जिला अध्यक्ष कठुआ शहरी, विश्वजीत सिंह जिला अध्यक्ष कठुआ ग्रामीण, अमन गुप्ता जिला अध्यक्ष बिलावर (संगठन), राहिल असलम जिला अध्यक्ष उधमपुर शहरी, आकाश खरका जिला अध्यक्ष उधमपुर ग्रामीण, पवन कुमार जिला अध्यक्ष रियासी, आसिफ अली जिला अध्यक्ष गूल-गुलाबगढ़, नावेद हाशमी जिला अध्यक्ष डोडा, शेख फ़राज़ इकबाल जिला अध्यक्ष डोडा ग्रामीण (भद्रवाह), इखलाक भट्ट जिला अध्यक्ष किश्तवाड़, मोहम्मद नफीस मीर जिला अध्यक्ष रामबन, मत्ती उल रहमान जिला अध्यक्ष राजौरी शहरी, वकार मीर जिला अध्यक्ष राजौरी ग्रामीण और परविंदर सिंह जिला अध्यक्ष पुंछ शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह