जे.सी.आई जगदलपुर सिटी का साइकिल रैली 17 अगस्त काे
जगदलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय में जे.सी.आई. जगदलपुर सिटी क्लब द्वारा आगामी 17 अगस्त को राइड एंड राइस नाम से साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में कक्षा पांचवी से लेकर नवमी तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं, इस हेतु क्लब
जे.सी.आई जगदलपुर सिटी का साइकिल रैली


जगदलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय में जे.सी.आई. जगदलपुर सिटी क्लब द्वारा आगामी 17 अगस्त को राइड एंड राइस नाम से साइकिल रैली का आयोजन किया गया है।

इस रैली में कक्षा पांचवी से लेकर नवमी तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं, इस हेतु क्लब के द्वारा समस्त स्कूलों में आमंत्रण भी भेजा गया है। जिससे विद्यार्थियों को इसकी जानकारी मिल सके । इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता लाना एवं बच्चों के फिटनेस हेतु उन्हें जागरूक करना है।

इस कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार के रूप में 11000 नगद इनाम द्वितीय पुरस्कार के रूप में 7001 रुपये नगद इनाम एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 5001 रुपए नगद इनाम रखा गया है । यह साइकिल रैली दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से सुबह 7 बजे निकलेगी। इस हेतु जेसीआई क्लब द्वारा पंजियन हेतु 8602730706 नंबर भी दिया गया है। इसमें भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों को हेलमेट क्लब के द्वारा फ्री में दिया जाएगा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे