14 अगस्त को होगा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन
जगदलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया है । जिसमें शहर के विभिन्न वर्गों की भागीदारी देखने को मिलेगी। इस दौड़ में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्
14 अगस्त को होगा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन


जगदलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया है । जिसमें शहर के विभिन्न वर्गों की भागीदारी देखने को मिलेगी।

इस दौड़ में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज के युवाओं सहित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, होमगार्ड के जवान तथा खेल संघों के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी शामिल होंगे । यह आयोजन देश भक्ति और एकता का संदेश देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

स्वतंत्रता दौड़ का शुभारंभ गुरुवार 14 अगस्त को प्रातः साढ़े 7 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर से होगा। यह दौड़ संजय मार्केट, हनुमान मंदिर, हाता ग्राउंड होते हुए चांदनी चाैक से महावीर ज्वेलर्स चाैक की ओर मुख्य सड़क से गुजरेगी और अंत में गोल बाजार चाैक से होते हुए पुनः मां दन्तेश्वरी मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी। कलेक्टर हरिस एस ने इस स्वतंत्रता दौड़ में बढ़-चढ़कर शामिल होने का आग्रह गणमान्य नागरिकों और युवाओं से करते हुए कहा है, कि यह दौड़ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को और भी उत्साह और उमंग के साथ मनाए जाने प्रेरक साबित होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे