राइफल शूटिंग में जालौन ने 8 गोल्ड सहित 14, ललितपुर ने 6 गोल्ड सहित 15 पदक जीते
उरई, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उरई जिले में राजेंद्र नगर स्थित रामजी लाल पांडे गर्ल्स इंटर कॉलेज की आरएलपी शूटिंग रेंज में 69वीं मंडलीय विद्यालयी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निशाना साधकर कि
प्रतियोगिता में जिलाधिकारी


उरई, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उरई जिले में राजेंद्र नगर स्थित रामजी लाल पांडे गर्ल्स इंटर कॉलेज की आरएलपी शूटिंग रेंज में 69वीं मंडलीय विद्यालयी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निशाना साधकर किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेडल जीतना एक उपलब्धि है, लेकिन किसी खेल में भाग लेना उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को मजबूत करते हैं। जालौन में नवंबर 2025 तक अत्याधुनिक शूटिंग रेंज का निर्माण पूरा हो जाएगा, जहां और भी उच्चस्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में पीपसाइट राइफल स्पर्धा में जालौन ने 8 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक सहित कुल 14 पदक जीते, जबकि ललितपुर ने 6 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक अपने नाम किए। इस अवसर पर तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा