Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद की टीम ने एक बड़े साइबर फ्रॉड मामले में दूसरे आरोपी सुमित पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी लाजपत नगर, फतेहाबाद को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व इसी मामले में आरोपी विक्रम सिंह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि इस बारे 25 मई को कोमल कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी खान मोहम्मद, जिला फतेहाबाद द्वारा साइबर पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपियों विक्रम सिंह और सुमित ने मिलकर धोखाधड़ी से शिकायतकर्ता के नाम पर इंडसइंड बैंक में एक खाता खुलवाया, जिसमें किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर लिंक करवाया गया। इसके साथ ही, खाते की चेकबुक और एटीएम कार्ड भी आरोपियों ने अपने पास रख लिए। शिकायतकर्ता को खाते से जुड़ी कोई भी सूचना, ओटीपी या लेन-देन की जानकारी नहीं मिली। बाद में जब उसने बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि उक्त खाते के माध्यम से लगभग 1.5 से 2 करोड़ रुपये की अवैध ट्रांजैक्शन की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह खाता साइबर फ्रॉड में प्रयुक्त किया गया था। मामले की जांच के दौरान यह अपराध धारा 318(4) बीएनएस के अंतर्गत पाया गया, जिस पर 25 मई को थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद में दर्ज किया गया। पहले आरोपी विक्रम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब दूसरे आरोपी सुमित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा