Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। जननायक चौ. देवीलाल के जन्मदिवस पर 25 सितम्बर को रोहतक में होने वाले सम्मान समारोह को लेकर प्रदेश इनेलो महिला प्रभारी सुनैना चौटाला ने मंगलवार को फतेहाबाद जिले में जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है। इनेलो नेता ने अपने इस अभियान की शुरूआत गांव सिथंला से की। उन्होंने आज गांव सिंथला के अलावा भूना, खासा पठाना, ढाणी गोपाल, बैजलपुर, नहला, दहमन, गोरखपुर, चौबारा, मोची आदि का भी दौरा कर ग्रामीणों को सम्मान दिवस समारोह में बढ़चढ़ कर भाग लेने का निमंत्रण दिया। ग्रामीणों ने इनेलो नेता सुनैना चौटाला का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि जननायक ताऊ देवीलाल 36 बिरादरी के नेता रहे हैं। उन्होंने कर्जा माफ, बस पास, जच्चा-बच्चा सम्मान राशि, कन्यादान योजना, टोकन टैक्स माफ करना, ट्रैक्टर को गड्डा घोषित करना, फसल खराब होने पर मुआवजा, दलित चौपाल बनवाना, बुढ़ापा पेंशन जैसे अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर जनता के हित में कार्य किया। चौ. देवीलाल द्वारा किए गए कामों को हरियाणा के लोग आज भी याद करते हैं। खासकर फतेहाबाद जिले से उनका विशेष लगाव था। सुनैना चौटाला ने कहा कि मौजूदा शासन में सभी वर्ग किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, महिला, युवा दु:खी हैं। बिजली, गैस सिलैण्डर, पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों ने गरीब जनता की कमर तोडक़र रख दी है। खाद की कालाबाजारी के कारण किसान अपने आप को ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। जलभराव से खराब फसलों का मुआवजा देने में आनाकानी की जा रही हैं। सुनैना चौटाला ने कहा कि 25 सितम्बर को प्रदेशभर से लाखों लोग रोहतक पहुंचकर जननायक को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसमें फतेहाबाद जिले से भी रिकार्ड भागीदारी होगी। इस अवसर पर महिला जिला प्रधान प्रियंका सिहाग, वरिष्ठ इनेलो नेता अंगद ढिंगसरा, ईश्वर धांगड़, रोहताश एमसी, कृष्ण मांझू, सुशीला पिलानियां, सतपाल सिद्धू, नरेश पोटलिया, भागीराम सोनी, अमन शर्मा, राहुल सैन, सर्वेश शर्मा, कपिल, उन्नत बैनीवाल, अमित ढाबी, सतीश नहला, जगदीश जैलदार, देवीलाल, विनोद गोदारा सहित अनेक इनेलो नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा