Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। ऑनलाइन निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने के एक मामले में साइबर पुलिस फतेहाबाद पुलिस ने मंगलवार को राजस्थान के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गोलू मीणा पुत्र रामकेश मीणा निवासी घाटी दीपुरा, जयसिंह, जिला दौसा, राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 हजार की नकदी बरामद की है। थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि 22 वर्षीय गुरसेवक पुत्र जगरूप सिंह निवासी नाढोड़ी, जिला फतेहाबाद, जो वर्तमान में जेल विभाग पंचकूला में क्लर्क के पद पर कार्यरत है, ने 18 मई को साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, पीडि़त को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को ट्रेडिंग विशेषज्ञ बताते हुए अधिक मुनाफा दिलाने का भरोसा दिलाया। आरोपी ने पीडि़त से कहा कि वह यूपीआई आईडी पर 88 हजार 805 ट्रांसफर करे, ताकि ट्रेडिंग की प्रक्रिया शुरू की जा सके। पीडि़त ने अपने गूगल पे के माध्यम से उक्त राशि भेज दी। इसके पश्चात आरोपी ने न तो दोबारा संपर्क किया, न ही पैसे वापस किए, बल्कि पीडि़त का नंबर भी ब्लॉक कर दिया। तकनीकी जांच और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर साइबर पुलिस ने आरोपी गोलू मीणा को ट्रेस कर गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 5 हजार की नकदी बरामद की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा