Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 12 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज अनुमंडल सभागार में मंगलवार को एसडीओ रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में श्री कृष जन्माष्टमी,चेहल्लुम और महावीरी झंडा अखाड़े जुलूस के आयोजन को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास,बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार,जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद,बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ प्रबुद्धजन मौजूद थे।
बैठक में पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।जिसमें एसडीओ और एसडीपीओ ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रखने का निर्णय लिया गया।इसके अलावा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा और महावीरी झंडा जुलूस को लेकर सभी अखाड़ों को लाइसेंस लिए जाने को अनिवार्य करार दिया गया। इसके अलावा महावीरी झंडा जुलूस को लेकर रूट और शहर में झूलते हाई वोल्टेज बिजली के तार को दुरुस्त करने और रूट के अंतर्गत पेड़ों की टहनियों की कटाई और छंटाई पर भी चर्चा की गई।
महावीरी झंडा जुलूस को किसी भी सूरत में सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से निकाल लेने का निर्देश दिया गया।डीजे पर प्रतिबंध को लेकर डीजे संचालकों के साथ मीटिंग कर उनसे एक एक लाख रूपये का बॉन्ड भरवाने का निर्णय लिया गया।महावीरी झंडा जुलूस के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर पुलिस बलों और मजिस्ट्रेट की तैनाती पर भी वृहत तौर पर चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर