हर घर तिरंगा और स्वच्छता अभियान की नप प्रशासन ने की शुरुआत
अररिया 12 अगस्त(हि.स.)।नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के अवर सचिव रंजन कुमार चौधरी के निर्देश पर फारबिसगंज नगर परिषद में मंगलवार को हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। नगर एवं आवास आवास विभाग की ओर से तीन चरणों में कार्यक्र
अररिया फोटो:हर घर तिरंगा और स्वच्छता अभियान की नप प्रशासन ने की शुरुआत


अररिया 12 अगस्त(हि.स.)।नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के अवर सचिव रंजन कुमार चौधरी के निर्देश पर फारबिसगंज नगर परिषद में मंगलवार को हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई।

नगर एवं आवास आवास विभाग की ओर से तीन चरणों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था,जिसमें दूसरे चरण में नगर निकाय स्तर एवं स्वयं सहायता समूह के सहयोग से तिरंगा मेला का आयोजन किया जाना,प्लास्टिक फ्लैग,प्लास्टिक स्ट्रा के उपयोग पर रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही तिरंगा निर्माण के लिए स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित करना दूसरे चरण का लक्ष्य निर्धारित था।सरकार की ओर से जारी विभागीय पत्र के आलोक में नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो.इस्लाम,गणेश गुप्ता,मनोज कुमार सिंह,प्रधान सहायक कुंदन सिंह,स्वच्छता प्रभारी वंदना भारती,लेखापाल रजनीश कुमार,नगर प्रबंधक शशि आनंद ने तिरंगा के साथ तस्वीर के साथ अभियान की शुरुआत की औपचारिकता पूरी की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर