Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 12 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज के +2 द्विजदेनी हाई स्कूल उच्च विद्यालय परिसर से एनसीसी 35 बिहार बटालियन पूर्णिया के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर एनसीसी के कैडेटस के द्वारा मंगलवार को रैली निकाली गई।रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा के साथ हर घर स्वच्छता अभियान की शुरुआत को लेकर एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को जागरूक किया।रैली में एनसीसी कैडेट्स के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया और विद्यालय परिसर से विभिन्न मार्गों में रैली निकाला।
रैली के दौरान जहां तिरंगा लहराए वहीं सफाई की मिसाल भी कायम हो,जैसे संदेशों का प्रचार किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर में तिरंगा फहराने और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छता बनाये रखने के लिए लोगों को प्रेरित करना है,जिसमें विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने उत्साह से भाग लिया। हर घर तिरंगा,हर घर स्वच्छता अभियान रैली स्वतंत्रता दिवस से पहले लोगों में देशभक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की गई है।
मौके पर नगरवासियों से अपील की कि घरों में तिरंगा फहराएं और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छता बनाने में सहयोग करें। इस मौके पर कमाडिंग ऑफिसर कर्नल अमित अहलावत, प्रशासनिक ऑफिसर कर्नल मनीष वर्मा, सुबेदार मेजर सुरेश चांद, हवलदार विनित कुमार सिंह,विद्यालय के प्रभारी प्रार्चाय अरुण कुमार,सीटीओ विकास चन्द्र भारती, आदित्य कुमार एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर