Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 12 अगस्त (हि.स.) । बिथरी चैनपुर के ग्राम पंचायत सरकारपुर मलरा की प्रधान ने विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य अभियंता विद्युत ज्ञान प्रकाश को शिकायत पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि ग्राम पंचायत विकास खंड चोपुर में कई उपभोक्ताओं को बिना मीटर बिजली आपूर्ति की जा रही है। इस संबंध में पहले भी विभाग को शिकायत दी गई थी, जिसके बाद कुछ उपभोक्ताओं के नाम रिप्लाई रिपोर्ट में शामिल किए गए, लेकिन अब भी अधिकांश घरों में मीटर नहीं लगाए गए हैं। प्रधान का कहना है कि बिना मीटर बिजली आपूर्ति से न केवल राजस्व को नुकसान हो रहा है बल्कि ग्रामीणों में असमानता की स्थिति भी बन रही है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि सभी उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगाकर बिजली आपूर्ति को पारदर्शी बनाया जाए और अवैध कनेक्शन धारकों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचायत स्तर पर भी इस मामले की निगरानी की जाएगी, ताकि सभी उपभोक्ताओं को नियमित और मीटरयुक्त बिजली उपलब्ध हो सके। प्रधान ने कहा कि इस तरह की अनियमितताएं ग्रामीण विकास और सरकारी राजस्व दोनों के लिए हानिकारक हैं।
ज्ञान प्रकाश, मुख्य अभियंता विद्युत ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा बिना मीटर के कनेक्शन जारी करने की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार