प्राकृतिक आपदा पीड़िताें को आठ लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
जगदलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर हरिस एस के द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत दो नाबालिग की पानी में डूबकर मृत्यु के मामले में प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवार को आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। ज्ञात हो कि गत 3
प्राकृतिक आपदा पीड़िताें को आठ लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत


जगदलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर हरिस एस के द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत दो नाबालिग की पानी में डूबकर मृत्यु के मामले में प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवार को आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।

ज्ञात हो कि गत 3 अगस्त 2025 को दुखद घटना में जगदलपुर तहसील के पंडरीपानी निवासी रैनू नाग की 6 वर्षीय पुत्री जयश्री और 4 वर्षीय पुत्र संदीप की पानी में डूबकर मृत्यु हो गई थी। इस दुखद घटना को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर हरिस द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत जगदलपुर तहसील अंतर्गत पंडरीपानी निवासी रैनू नाग पिता सोमारू नाग को उक्त आर्थिक सहायता प्रदान करने की त्वरित स्वीकृति प्रदान कर स्वीकृत सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से हस्तांतरित किए जाने के निर्देश तहसीलदार जगदलपुर को दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे