बास्तानार में हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत किया गया श्रमदान
जगदलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। जनपद पंचायत बास्तानार में आज मंगलवार काे हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का उत्साह देखने को मिला। स्वच्छता के संग तिरंगा अभियान के तहत आज ग्राम पंचायतों कंडोली और तुरांगुर में विशेष स्वच्छता श्रमदान का आयोजन करने के साथ ही घरो
बास्तानार में हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान


जगदलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। जनपद पंचायत बास्तानार में आज मंगलवार काे हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का उत्साह देखने को मिला। स्वच्छता के संग तिरंगा अभियान के तहत आज ग्राम पंचायतों कंडोली और तुरांगुर में विशेष स्वच्छता श्रमदान का आयोजन करने के साथ ही घरों में तिरंगे लगाकर राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम को भी व्यक्त किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत, कंडोली और तुरांगुर ग्राम पंचायतों के भवन परिसर, हैंडपंपों के आस-पास और सामुदायिक शौचालयों के आस-पास सामूहिक रूप से साफ-सफाई की गई । ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक श्रमदान में हिस्सा लिया और अपने गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प लिया । यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा और स्वच्छ भारत अभियान के विजन को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति की भावना को जगाने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे