Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 12 अगस्त (हि.स.)। जनता दल (यूनाइटेड) महिला मोर्चा, पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अमृता मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में महिलाओं के लिए नृत्य, रैम्प वॉक और म्यूजिकल चेयर जैसी रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जबकि बच्चों के लिए विभिन्न खेल और मनोरंजक गतिविधियां रखी गईं।
इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। ज्यूरी के रूप में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज और डीएसपी अरुणा मिश्रा, नागपुरी अदाकारा प्रिया कैश और सामाजिक कार्यकर्ता मधु सिंह मौजूद रहीं।
निर्णायक मंडल के फैसले के अनुसार प्रभा देवी को सावन क्वीन और पूजा महानंद को नृत्य क्वीन का खिताब दिया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को भी पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।
आयोजन को सफल बनाने में उषा यादव, ममता सिंह, महुआ चक्रवर्ती, सुष्मिता सरकार, रीना डे और सबिता ठाकुर का अहम योगदान रहा।
मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरज सिंह, ममता ठाकुर, रंभा देवी, सपना तांडी, मल्लिका प्रमाणिक सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक