Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 12 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड के बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया। यह कार्यक्रम प्रखंड के टीकापटी, तीनटंगा, छर्रापटी और सिंहपुर दियारा हाईस्कूलों में आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व विभागीय जेई आदित्य कुमार ने किया। उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा हर घर को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के फैसले को सबके हित में बताते हुए आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने 2015 में सात निश्चय योजना की शुरुआत की थी, जिसमें हर घर बिजली देने का वादा शामिल था। उस समय यहां बिजली की गंभीर कमी थी और लोग लालटेन युग में जीने को मजबूर थे। इस योजना के तहत अब लगभग हर घर में बिजली पहुंच चुकी है। मुफ्त 125 यूनिट बिजली से उपभोक्ताओं के चेहरे पर संतोष और खुशी साफ झलक रही है।
टीकापटी हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री से संवाद किया। मुखिया शांति देवी, संजय मंडल, अरविंद साह सहित कई लोगों ने बताया कि जुलाई माह का उनका बिजली बिल शून्य आया है, जो इस योजना की लोकप्रियता दर्शाता है।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के मुद्दे पर उपभोक्ताओं ने सुझाव दिया कि सरकार को इस पर और सब्सिडी देनी चाहिए, क्योंकि क्षेत्र के अधिकांश लोग मजदूर और किसान हैं, जिनके लिए सौर ऊर्जा लगाने का खर्च वहन करना कठिन है। इस अवसर पर विभागीय जेई आदित्य कुमार, मानवबल आकाश कुमार, गुरुशरण महतो, राकेश कुमार सिंह, मांगन महतो सहित कई बिजलीकर्मी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह