मुख्यमंत्री के साथ 41 जगहों से सीधा संवाद कार्यक्रम से जुड़े बिजली उपभोक्ता
सहरसा, 12 अगस्त (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा लागू मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना विस्तार के तहत प्रमंडल सहरसा जिला के 1 लाख 56 हजार घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अगस्त से प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली का लाभ मिल रहा है। इस ऐतिहासिक पह
मुख्यमंत्री सीधा संवाद


सहरसा, 12 अगस्त (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा लागू मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना विस्तार के तहत प्रमंडल सहरसा जिला के 1 लाख 56 हजार घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अगस्त से प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली का लाभ मिल रहा है। इस ऐतिहासिक पहल ने विद्युत उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है और ग्रामीण-शहरी दोनों क्षेत्रों में ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित की है। योजना में पारदर्शिता लाने और उपभोक्ताओं तक सही जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से अब स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपभोक्ताओं से सीधे संवाद किये।

12 अगस्त 2025 को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योजना के लाभ, कार्यान्वयन और इससे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किये तथा उपभोक्ताओं से उनकी भी राय जानें। इस संवाद कार्यक्रम में पूरे रोहतास में 41 स्थानों से उपभोक्ता सीधे जुड़े। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से किया गया ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सके।

संवाद कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर सांसद, विधान मंडल सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। इसके अलावा ऊर्जा विभाग, वितरण कंपनियों और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहें।

विद्युत कार्यपालक अभियंता सहरसा अमित कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का सीधा संवाद उपभोक्ताओं को अपनी बात रखने और सरकार को सीधे फीडबैक देने का अवसर दिया। इससे योजना के बेहतर क्रियान्वयन में मदद मिलेगी और पारदर्शिता मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि यह संवाद कार्यक्रम न केवल बिजली उपभोक्ताओं और सरकार के बीच सेतु का काम करेगा, बल्कि यह सुशासन, पारदर्शिता और जनभागीदारी के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी एक नया आयाम देगा। साथ ही अभी तक सहरसा प्रमंडल में लगभग 22532 उपभोक्ता को 125 यूनिट बिजली का लाभ हुआ हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत कुल 36 स्थलों पर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार