पश्चिम सिंहभूम में जिला बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता को दी श्रद्धांजलि
पश्चिम सिंहभूम, 12 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन, चाईबासा की ओर से मंगलवार को सभा कक्ष में युवा अधिवक्ता दिनेश पूर्ति की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने दिवंगत दिनेश पूर्ति को श्रद्धा-समन अर्पि
युवा अधिवक्ता दिनेश पूर्ति के निधन को लेकर बार एसोसिएशन में श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन


पश्चिम सिंहभूम, 12 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन, चाईबासा की ओर से मंगलवार को सभा कक्ष में युवा अधिवक्ता दिनेश पूर्ति की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने दिवंगत दिनेश पूर्ति को श्रद्धा-समन अर्पित किए। जमशेदपुर स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया था।

अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि दिनेश पूर्ति एक मृदुभाषी और मिलनसार प्रवृत्ति के युवा अधिवक्ता थे। उनके आकस्मिक निधन से सभी अधिवक्ता काफी मर्माहत हैं। उनके निधन को लेकर अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।दिनेश पूर्ति ने वर्ष 2021 में बार एसोसिएशन में निबंधन कर प्रैक्टिस प्रारंभ किया था।

श्रद्धांजलि सभा में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता अनिल कुमार महतो, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैसर परवेज, महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, वरिष्ठ अधिवक्ता नलनी रंजन बक्शी, निरंजन प्रसाद साव, अंकुर चौधरी, नीरज कुमार, सतीश चंद्र महतो, रमेश चौबे, सुभाष चंद्र मिश्रा, जगदानंद प्रधान, दुर्योधन गोप के अलावा बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक