Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों ने पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिलने पर फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में मंगलवार को दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया। आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जूझ रहे एनएचएम कर्मचारी मानदेय का भुगतान करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे हैं। वहीं उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी सैलरी जल्द जारी नहीं की गई तो वह बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले विरोध जता रहे कर्मचारियों ने नागरिक अस्पताल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा, सुभाष यादव, कुलदीप, राजेन्द्र, सुशील, जयबीर, मुकेश, जितेन्द्र, डॉ. हिमांशु, संदीप, सोनू, सविता, माया, डिम्पल आदि ने कहा कि उन्हें पिछले 4-5 महीने से वेतन नहीं मिला है। उनके लिए घर का खर्च चलाना, बच्चों की स्कूल फीस भरना व अन्य जरूरी खर्चे पूरे करना मुश्किल हो गया है। त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन जेबें खाली होने के कारण कर्मचारी कोई भी त्यौहार नहीं मना पा रहे हैं और उनमें निराशा का माहौल है। एनएचएम कर्मचारियों ने कहा कि इस गंभीर समस्या को लेकर वह लगातार अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। विपिन शर्मा ने कहा कि पिछले साल अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग और अतिरिक्त सचिव अमित अग्रवाल के साथ हुई बैठक में फैसला लिया गया था कि कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 3 महीने के एडवांस बजट का प्रावधान होगा, लेकिन अफसोस की बात है कि एक साल बीतने के बावजूद इस फैसले को अमल में नहीं लाया गया है। आज भी कर्मचारियों को महीनों तक वेतन के लिए इंतजार करना पड़ता है, जो कि श्रम कानूनों की अवहेलना है। एनएचएम कर्मचारियों ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी और लगन के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हैं, लेकिन उनके साथ हो रहे इस अन्याय को लेकर उनमें भारी रोष है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा