डिज्नीलैंड मेला देखकर निकली लड़की को अगवा कर किया गया दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
पलामू, 12 अगस्त (हि.स.) । मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से एक लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला मंगलवार को सामने आया है। लड़की अपनी सहेली के साथ डिज्नीलैंड मेला देखकर निकली थी और स्टेशन की ओर जा रही थी। पुलिस ने त्वरित कार्र
डिज्नीलैंड मेला


पलामू, 12 अगस्त (हि.स.) । मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से एक लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला मंगलवार को सामने आया है। लड़की अपनी सहेली के साथ डिज्नीलैंड मेला देखकर निकली थी और स्टेशन की ओर जा रही थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने मंगलवार को इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दो आरोपित पकड़े गए हैं। उनसे पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है। जल्द विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 11 बजे डिज्नीलैंड मेला देखने के बाद दो लड़की स्टेशन रोड की ओर से गुजर रही थी। ओवर ब्रिज के पास कुछ लड़कों ने दोनों लड़कियों में से एक को उठाया और फिर उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

लड़की को अगवा करने पर उसकी सहेली ने तत्काल इसकी जानकारी टीओपी टू की पेट्रोलिंग पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टीओपी टू के प्रभारी राकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सदीक चौक के पास अगवा लड़की को बरामद किया और मौके से कुछ संदिग्ध युवकों को पकड़ा और शहर थाना पुलिस को सौंप दिया।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार