फतेहाबाद : साइबर ठग गिरफ्तार, रिश्तेदार के सडक़ हादसे के नाम पर हजारों ठगे
फतेहाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। सडक़ हादसे में रिश्तेदार के घायल होने और उसके ईलाज के नाम पर भूना के एक व्यक्ति से हजारों रुपये ठगने के मामले में भूना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान निर्मल सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी सारेख
फतेहाबाद। साइबर ठगी मामले में गिरफ्तार युवक।


फतेहाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। सडक़ हादसे में रिश्तेदार के घायल होने और उसके ईलाज के नाम पर भूना के एक व्यक्ति से हजारों रुपये ठगने के मामले में भूना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान निर्मल सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी सारेखुर्द, जिला अलवर, राजस्थान के रूप में हुई है। इससे पहले इस मामले में एक महिला आरोपी सुरजीत कौर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।मंगलवार को थाना भुना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि 7 नवंबर 2024 को राकेश पुत्र कृष्ण निवासी ढाणी सांचला, जिला फतेहाबाद को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को उसके रिश्तेदार का परिचित बताया और कहा कि उसकी रिश्तेदार सुरजीत का सडक़ हादसा हो गया है, जिसके इलाज के लिए तुरंत 27 हजार रुपये की आवश्यकता है। शिकायतकर्ता ने विश्वास कर संबंधित नंबर पर फोन पे के माध्यम से 27 हजार रुपये भेज दिए। बाद में जब असली रिश्तेदार सुरजीत से संपर्क किया गया, तो पता चला कि उनके साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई है और वे घर पर ही सुरक्षित हैं। तब जाकर शिकायतकर्ता को धोखाधड़ी का आभास हुआ। पीडि़त ने तत्काल 1930 पर कॉल कर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। जांच के दौरान पहले महिला आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया, और अब दूसरे आरोपी निर्मल सिंह को भी काबू कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच नियमानुसार जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा