Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 12 अगस्त (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित तांबो चौक पर मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी गौतम कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की काउंसलिंग की गई और उन्हें भविष्य में नियमों का कड़ाई से पालन करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। खासकर दो पहिया वाहनों से जुड़ी दुर्घटनाओं की संख्या अधिक है, जिसमें अधिकतर मामलों में हेलमेट नहीं पहनने की वजह से लोगों की जान चली जाती है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर है और इसी दिशा में निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आगे किसी चालक को हेलमेट के बिना वाहन चलाते हुए या अन्य नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया, तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित यातायात प्रभारी संतोष कुमार ने भी सभी चालकों से अपील किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करें एवं नशे की हालत में वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षित आवागमन के लिए नियमों का पालन न केवल कानूनी जिम्मेदारी है, बल्कि यह स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।
इस मौके पर कई वाहन चालकों ने शपथ ली कि वे भविष्य में नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक