Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुड़की, 12 अगस्त (हि.स.)। फर्जी वोटों के मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए गंभीर आरोप अब स्थानीय स्तर पर भी विरोध का कारण बन गए हैं। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रुड़की के चंद्रशेखर चौक पर भारतीय चुनाव आयोग का पुतला फूंककर तीखा विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि राहुल गांधी ने जो तथ्य सामने रखे हैं, उनसे यह स्पष्ट हो गया है कि फर्जी वोटों के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला किया जा रहा है और चुनाव आयोग इस पर मूकदर्शक बना हुआ है।
प्रदर्शन का नेतृत्व कलियर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद ने किया। इस दौरान रुड़की नगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, कांग्रेस नेता राजकुमार सैनी, युवा नेता प्रणव प्रताप, महिला कांग्रेस कार्यकर्ता तथा सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की निष्क्रियता और राजनीतिक दबाव में कार्य करने की प्रवृत्ति ने देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर दिया है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद और सार्वजनिक मंचों से जो खुलासे किए हैं, वे देश के हर नागरिक के लिए चेतावनी हैं। अगर चुनाव आयोग ने फर्जी वोट प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस इस आंदोलन को गांव-गांव और शहर-शहर तक फैलाएगी।
इस मौके पर विधायक फुरकान अहमद ने कहा, लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें सड़क से सदन तक संघर्ष करना होगा। फर्जी वोट डालना केवल एक व्यक्ति के मताधिकार पर हमला नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक तंत्र की हत्या है।
हिन्दुस्थान समाचार / Ajay Saini