Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 12 अगस्त (हि. स.)। बस्तर जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य व नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सेठिया व मंडल अध्यक्ष प्रणय सील की उपस्थिति में आसना के सामुदायिक भवन में सेक्टर अध्यक्ष अध्यक्ष गठन हेतु महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई ।
ग्राम आसना में हुई आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से मुदियाराम को सेक्टर अध्यक्ष नियुक्त किया गया । वहीं ग्राम पंचायत तुसेल कांग्रेसजन के सर्वसम्मति से सेक्टर एवं मंडल की कार्यकारिणी का गठन करते हुए सुरेन्द्र त्रिपाठी को मंडल अध्यक्ष वही नियानार से सदन कश्यप व पंडरीपानी से रुखनाथ यादव को सेक्टर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
ग्राम पंचायत आसना की बैठक में कुंज बिहारी पाणिग्रही, रोहित पाणिग्रही, नितेश जोशी, विशाल खंबारी, मुदिया राम कश्यप, परवीन देहरी, हेमंत कश्यप, तुलसी सेठिया, विश्वनाथ भारती, जयसिंह गोयल, अनिल गौड़मिया, यशवंत पाणिग्रही,चंदन सेठिया, वेद प्रकाश, शुकलधर, सोमारू कश्यप, सुखदेव नाग, बिट्टू, शंकर भारती, वीर बघेल, हरीश, विजय गोयल आदि मौजूद रहे। वहीं ग्राम पंचायत तुसेल की बैठक के दौरान उपाध्यक्ष आशा राम, राजेश कश्यप, सोनाधार नाग, श्यामखुद्र नेताम, सुरेन्द्र, जगन्नाथ बघेल, सुकमन, रामनाथ, देवनाथ बघेल, विनोद, महादेव, झीमटू, नरेंद्र, सुकरू आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे