Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 12 अगस्त (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को साकची गोलचक्कर पर भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक अधिकारों की अवहेलना और वोट चोरी का आरोप लगाते हुए जनक्रांति का आह्वान किया।
दुबे ने कहा कि हाल ही में बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान वोट चोरी के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के 300 सांसद और नेताओं ने निर्वाचन आयोग तक पैदल मार्च किया। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक अधिकारों की अनदेखी करते हुए केंद्रीय प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जो पूरी तरह अलोकतांत्रिक कदम है।
दुबे ने कहा कि वर्तमान सरकार बार-बार चुनावी प्रक्रिया का मजाक बना रही है और वोटिंग अधिकार को गलत तरीके से हैक किया जा रहा है। राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग की कथित लापरवाही और गलतियों को तथ्यों सहित प्रस्तुत किया है, जिससे स्पष्ट है कि सरकार बार-बार सत्ता में आने के लिए वोट चोरी कर रही है।
मौके पर राकेश कुमार तिवारी, एलबी सिंह, रियाजुद्दीन खान, ब्रजेंद्र तिवारी, राज किशोर यादव, अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह आजाद, रजनीश सिंह, गुरदीप सिंह, जसवंत सिंह जस्सी, सुखदेव सिंह मल्ली, अमरजीत नाथ मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक