Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में जिला संयुक्त कार्यालय भवन के सभाकक्ष में मंगलवार को समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने अवैध अतिक्रमण, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर कटारा ने रजत जयंती वर्ष 2025-26 के आयोजन के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बेहतर आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष पर जिले के विकास और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जएगा। इसके लिए सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए अग्रिम तैयारी कर ले। जिससे आयोजन सुव्यवस्थित हो।
कलेक्टर ने अवैध अतिक्रमण के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि किसी भी शासकीय संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि, सड़क, अथवा अन्य सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जा करना या क्षति पहुंचाना किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में चिन्हांकित अतिक्रमण की पहचान कर तत्काल कब्जा हटाने की कार्रवाई करें।
कलेक्टर कटारा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि मौसम परिवर्तन के कारण रोगों की बढ़ने की संभावना होती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में रहें। उन्होंने बुखार, डेंगू, मलेरिया, सर्दी-खांसी, उल्टी-दस्त जैसे अन्य मौसमी बीमारियों के प्रति विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण एवं पीवीटीजी क्षेत्रों में निगरानी रखते हुए मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केन्द्र के संचालन की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के भर्ती पोषण एवं डिस्चार्ज की स्थिति तथा रिकवरी रेट के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रत्येक बच्चे को समय पर संतुलित एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंभीर कुपोषण से ग्रसित बच्चों की शीघ्र पहचान कर उन्हें एनआरसी में भर्ती करें, ताकि समय पर उपचार मिल सके और उनकी सेहत में सुधार हो। उन्होंने डिस्चार्ज के बाद भी बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी रखने और नियमित फॉलो-अप सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास एवं पीएम जनमन आवास योजना अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण कार्यों की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र एवं जरूरतमंद परिवारों को आवास से लाभान्वित करना शासन की प्राथमिकता है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निरंतर मॉनिटरिंग कर समय-सीमा में आवास पूर्ण कराएं। साथ ही हितग्राहियों से सतत संपर्क कर आवास को पूरा करने प्रेरित करें।
बैठक में पेयजल, पशुपालन, मत्स्य पालन, राशन दुकानों में खाद्यान्न भंडारण एवं वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर आर. एस. लाल, अभिषेक गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारी सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय