Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर,12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में जरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को 14 वर्षीय बालक की नहाते वक्त नाले में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फ़ायर ब्रिग्रेड टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला बालक को खोजबीन में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम परछा निवासी बंशीधर अहिरवार का पुत्र अजय अपने मित्रों के साथ गांव के निकट भेरा नाला में नहाने के लिए गया था। नहाते समय वह गहरे पानी व बहाव में डूब गया। खबर मिलते ही परिजन व ग्रामीण माैके पर पहुंच गए। वहीं इस जानकारी के मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सरीला तथा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। खबर लिखे जाने तक बालक का कोई सुराख नहीं लग सका है।
थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि रेस्क्यू आपरेशन में स्थानीय गोताखोर व दमकल टीम लगाई गई हैं। नाले में डूबे बालक की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा