Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जनजागरूकता निर्मित करने सहित देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज मंगलवार को एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कामानार स्थित बटालियन मुख्यालय से शुरू होकर केशलूर तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में जवानों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली का शुभारंभ 241 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी संजय कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर बटालियन के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान और महिलाएं उपस्थित थे। रैली के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों तथा देशभक्ति गीतों की गूंज से पूरा वातावरण गूंज उठा । इस दौरान जवानों को संबोधित करते हुए द्वितीय कमान अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी सच्चे शहीदों के प्रति हमारी कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि तिरंगा राष्ट्र ध्वज के रूप में वर्षों के संघर्षों, वीर सपूतों की कुर्बानियों और सुरक्षा बलों के बलिदान का प्रतिनिधित्व करता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है।
इस दाैरान उप कमांडेंट निरंजन कुमार निराला, सहायक कमांडेंट सविता सिंह, केशलूर एसडीपीओ लक्ष्मण पोटाई, दरभा थाना प्रभारी चाणक्य नाग तथा अन्य अधिकारीगण, जवान और महिलाएं उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे