शिवपुरी : कोलारस में अनियंत्रित होकर पलटी कार, पांच लोग घायल
शिवपुरी, 12 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला के अंतर्गत कोलारस तहसील में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से उज्जैन जा रही एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा कोलारस थाना क्षेत्र में चाइल्ड ज़ोन स्कूल के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि कार ते
Immage


Immage


शिवपुरी, 12 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला के अंतर्गत कोलारस तहसील में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से उज्जैन जा रही एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा कोलारस थाना क्षेत्र में चाइल्ड ज़ोन स्कूल के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी, जिस कारण चालक का नियंत्रण खो गया, जििससे कार कई बार पलटते हुए एक पुलिया के नीचे नाले में जा गिरी।

इस संबंध में स्‍थानीय लोगों ने बताया कि हादसे में कार में सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा