Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 12 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को गोलाघाट जिले में आगामी 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। यह बैठक लचित बरफूकन पुलिस अकादमी में आयोजित हुई। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में भारत के पहले बांस से एथनॉल बनाने वाले जैव-रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे, जो सतत ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रधानमंत्री यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरे के दौरान राज्य में हरित ऊर्जा और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण होगा।
असम बायो एथनॉल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित यह संयंत्र नुमलीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) और फिनलैंड की तकनीकी कंपनियों के संयुक्त उपक्रम के रूप में स्थापित किया गया है। यह संयंत्र प्रतिवर्ष बड़ी मात्रा में बांस को प्रोसेस कर एथनॉल के साथ फर्फ्यूरल, एसिटिक एसिड, कार्बन डाइऑक्साइड और बायोकोल जैसे मूल्यवान सह-उत्पाद तैयार करेगा।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और सभी संबंधित विभागों को प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि मंत्री अतुल बोरा, वित्त मंत्री अजंता नेओग, जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका, राजस्व मंत्री केशव महंत, परिवहन मंत्री जोगेन मोहन, श्रम कल्याण मंत्री रूपेश गोवाला, कई विधायक, मुख्य सचिव डॉ. रवि कोटा, डीजीपी हरमीत सिंह और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश