फतेहाबाद: तिरंगामय नजर आया भट्टू, हर तरफ गूंजे ‘वंदे मातरम्’ के जयघोष
तिरंगा यात्रा का उद्देश्य आने वाली पीढिय़ों में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल बनाना : भीम लाम्बा
भट्टूकलां में तिरंगा यात्रा की अगुवाई करते भाजपा नेता भीम लाम्बा।


फतेहाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी भट्टू मण्डल द्वारा मंगलवार को भट्टू में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। हाथों में तिरंगा थामे लोग जब भट्टू की सड़कों पर उतरे तो हर तरफ देशभक्ति की लहर दौड़ गई। पूरा भट्टू क्षेत्र मंगलवार को तिरंगामय नजर आया और हर जगह ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम्’ के जयघोष गूंजते रहे। यह यात्रा अनाज मंडी से शुरू हुई और विभिन्न बाजारों से होते हुए शहीद नरेंद्र सिंह स्मारक तक पहुंची। तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भीम लांबा ने भाग लिया और तिरंगा लहराकर यात्रा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भट्टू मंडल अध्यक्ष जसवंत माचरा ने की व संयोजक की भूमिका बंसीलाल सरपंच ने निभाई। इस अवसर पर विशेष तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल बैनीवाल, राकेश भाम्भू, प्रमोद बैनीवाल, संदीप शर्मा, संजय इंदौरा, सुखदेव सरपंच, सुरेन्द्र सरपंच, अनूप सरपंच, राजेन्द्र सरबटा, राज माचरा, भूपेन्द्र बुडानिया, सुशील भट्टू, बृजलाल माचरा, रणधीर नंबरदार, ब्रह्मानंद गोयल, सतीश गोयल, सुभाष नायक, सुरेन्द्र नायक, सोनू चालिया, प्रदीप मांडल, रमेश बेनीवाल, सुभाष कस्वां, चेयरमैन कालू बरसीन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा