Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 12 अगस्त (हि.स.)। जिला प्रशासन की पहल पर समाहरणालय परिसर की दीवारों का व्यापक सुंदरीकरण कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशन में यह कार्य जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पुरातात्विक विरासत को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इस परियोजना के तहत समाहरणालय परिसर की भीतरी दीवारों पर जिले की सांस्कृतिक धरोहरों को कलाकृतियों के माध्यम से उकेरा गया है। चित्रों के माध्यम से जिले के 18 प्रखंडों का रूट मैप, पारंपरिक नृत्यकला, वाद्ययंत्र, आदिवासी जीवनशैली और स्थानीय कलाकृतियों को दर्शाया गया है।
मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह पहल समाहरणालय आने वाले आम नागरिकों को जिले की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक जानकारी से अवगत कराने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इसी क्रम में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आमजनों के लिए समाहरणालय परिसर खुला रहेगा, ताकि वे इन कलाकृतियों को नजदीक से देख सकें और जिले की गौरवशाली विरासत को समझ सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक