Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 12 अगस्त (हि.स.)।
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के कोशल संग्रहालय का यश विद्या मन्दिर अयोध्या के छात्रों ने भ्रमण किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर के कोशल संग्रहालय का भ्रमण किया। संग्रहालय की तीनों वीथिका (गैलरी)में प्रदर्शित पुरातात्विक महत्व के अवशेषों को देखा, जाना और उस पर विस्तृत चर्चा की।
विभागाध्यक्ष डॉ संजय चौधरी ने संग्रहालयों की प्रासंगिकता और इसकी उपयोगिता के विषय में बताया कि संग्रहालय में सुरक्षित रखी गई प्राचीन धरोहर आपकी संस्कृति, सभ्यता और समृद्धि का प्रतीक है। मूर्तिकला में हमारा प्राचीन समाज कितना उन्नत था। संग्रहालय की धरोहर उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है । संग्रहालय के गैलरी असिस्टैंट डॉ देशराज उपाध्याय ने प्रदर्शित पुरावशेष, मूर्तियों और चित्रों के बारे में छात्रों को उसकी प्राचीनता और उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय