Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। संभाग के जालोर जिले में सांचोर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक निजी बस ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो रामदेवरा जातरू को चपेट में लेकर जान ले ली। फिर बस सडक़ पर लगी रैलिंग से टकरा गई। इससे बस में भीषण आग लग गई। हादसे में सवारियां भी घायल हुई है। सूचना पर जालोर जिला प्रशासन मौके पर पहुंंचा। कुछ घायलों को जोधपुर लाया जा सकता है। हादसा नेशनल हाईवे-68 पर रणोदर गांव की सीमा पर हुआ।
चितलवाना थानाधिकारी बलदेव के मुताबिक बाड़मेर के चौहटन से गुजरात के पालनपुर जा रही निजी ट्रेवल की बस ने रामदेवरा दर्शनार्थ जा रहे बाइक सवार दो जातरु को कुचल दिया। हादसे में दो चचेरे भाई संदीप भाई (23) पुत्र गोरधन भाई और रणजीत भाई (23) पुत्र सोमाभाई निवासी तारापुर, सोजीतरा, आणंद (गुजरात) बस के टायर के नीचे आ गए। कुचलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बस सडक़ पर लगी एक रैलिंग से टकरा गई। टकराने से बस में भीषण आग लगी जिससे उसमें बैठी सवारियां घायल हो गई। एक दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हुई है। बाद में सांचोर से दमकल की गाड़ी को वहां भेजा गया। हालांकि आगजनी में सवारियां को नुकसान नहीं पहुंचा है। जालोर जिला प्रशासन और सांचोर पुलिस मौके पर पहुंची।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश