Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांसवाड़ा, 12 अगस्त (हि.स.)। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा का छठा दीक्षांत समारोह मंगलवार को माही डैम रोड स्थित विश्वविद्यालय परिसर में धूमधाम से आयोजित हुआ। इस समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने विश्वविद्यालय के दो नए भवनों का लोकार्पण भी किया।
इस दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को उपाधियां और स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। कुल 34 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए गए, जिनमें से 23 बेटियां थीं। इसके अलावा, 22 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया, जिनमें से 13 छात्राएं थीं। यह उपलब्धि एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों के बढ़ते दबदबे को दर्शाती है।
समारोह में शामिल होने से पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। मंदिर हेलीपैड पर जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मंदिर से वे हेलीकॉप्टर से गोविंद गुरु कॉलेज हेलीपैड पहुंचे और फिर वहां से सीधे विश्वविद्यालय परिसर गए।
दीक्षांत समारोह की शुरुआत एक अकादमिक शोभायात्रा से हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान और कुलगीत प्रस्तुत किया गया। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. केशव सिंह ठाकुर ने की, जिन्होंने स्वागत उद्बोधन के साथ विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट भी पेश की।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) विजय कुमार सिंह ने भी इस अवसर पर अपना संबोधन दिया। इस भव्य समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष