Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 11 अगस्त (हि.स.)। पंचायती राज विभाग की ओर से सोमवार को गोल्डन पैलेस में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर जिलास्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 के तहत गांव और पंचायतों में किए गए अच्छे कार्यों को लेकर खूंटी जिला को राज्य में दूसरा स्थान मिला है। उन्होंने पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों को पोर्टल पर दर्ज करने पर बल दिया, जिससे राज्य स्तर पर उपलब्धियां दर्ज हो सकें।
कार्यक्रम में उपायुक्त आर रॉनिटा ने कहा कि पंचायत के विकास से ही जिले और राज्य का विकास संभव है। यह सूचकांक पंचायतों के प्रदर्शन का आंकलन कर सही दिशा में सुधारात्मक कदम उठाने का माध्यम है। उन्होंने मुखिया और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। साथ ही पदाधिकारियों, कर्मियों और अन्य की ओर से किए जा रहे कर्यों का सही और अद्यतन डेटा उपलब्ध कराने और उसे नियमित रूप से पोर्टल पर दर्ज करने को कहा। उन्होंने आगामी पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 की तैयारी में सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।
पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 में खूंटी को राज्य में मिले दूसरे स्थान को लेकर उपायुक्त ने बधाई देते हुए आगे और बेहतर करने की अपील की।
वहीं उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक विकास की दिशा तय करने का सशक्त साधन है। सरकारी आंकड़े और डेटा से ही यह संभव है कि किस क्षेत्र में अच्छा कार्य हो रहा है और कहां सुधार की जरूरत है।
इस अवसर पर विभिन्न पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों एवं मुखिया को सम्मानित किया गया, इनमें जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी करा और तोरपा एवं कर्रा प्रखंड अंतर्गत लोधमा पंचायत की मुखिया शामिल हैं।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पंचायत उन्नति सूचकांक की अवधारणा, विभिन्न सूचकांक क्षेत्रों, आंकड़ों की प्रविष्टि एवं सत्यापन प्रक्रिया, जिले के प्रदर्शन, स्वस्थ एवं सुशासित पंचायत, बेस्ट परफॉर्मिंग पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, उपाध्यक्ष मंजू देवी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा