आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ जैन मंदिर का शिखर
खूंटी, 11 अगस्त (हि.स.)। मुसलाधार बारिश के साथ शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से कर्रा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का गुम्बद (शिखर) क्षतिग्रस्त को हो गया। साथ ही बिजली के उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा। इसकी जानकारी लोगों को रविवार की सुब
वज्रपात से क्षतिग्रस्त हुआ श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का शिखर


खूंटी, 11 अगस्त (हि.स.)। मुसलाधार बारिश के साथ शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से कर्रा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का गुम्बद (शिखर) क्षतिग्रस्त को हो गया। साथ ही बिजली के उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा। इसकी जानकारी लोगों को रविवार की सुबह मिली। मंदिर कें शिखर के पुनर्निर्माण को लेकर सोमवार को जैन धर्मावालंबियों की बैठक हुई। जैन समाज की बैठक में शिखर के पुननिर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें परम पूज्य 1008 मुनिश्री सुयश सागर जी महाराज, प्रतिष्ठा आचार्य डॉ अभिषेक शास्त्री ने मार्गदर्शन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा