उपायुक्त ने की उपकारा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
खूंटी, 11 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में कारा सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने और परिसर में अनुशासन सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा
उपायुक्त ने की उपकारा खूंटी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा


खूंटी, 11 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में कारा सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने और परिसर में अनुशासन सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई। उपायुक्त ने उपकारा में लगाए गए सुरक्षा उपकरणों, जैसे सीसीटीवी कैमरा और अन्य यांत्रिक उपकरणों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और इनके सुचारु संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में और मजबूती लाने के लिए संबंधित अधिकारी समय-समय पर उपकारा का औचक निरीक्षण करें, ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक की संभावना न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि जेल में अनुशासन बनाए रखने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, जेल अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा