दुर्घटनास्थलों का निरीक्षण कर कारणों की जांच करें अधिकारी : उपायुक्त
खूंटी, 11 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई और संबंध
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठायें अधिकारी: उपायुक्त


खूंटी, 11 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने जुलाई माह के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि दुर्घटना के बाद दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर संभावित कारणों की जांच करें। साथ ही, दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्घटना क्षेत्रों की पहचान कर वहां रंबल स्ट्रिप और साइनेज बोर्ड लगाएं। उपायुक्‍त ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जाए। हिट-एंड-रन जैसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई करने और पीड़ित परिवारों को समय पर मुआवजा भुगतान के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश उपायुक्‍त ने दिया। झारखंड सरकार की गुड सेमेरिटन पॉलिसी के विषय में चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति को उक्त योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि सड़क सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू की जाए ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। जिला मुख्यालय अंतर्गत मुख्य सड़कों पर लगने वाली जाम की समस्या पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कई सुझाव और निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा